सीतामढ़ी, अप्रैल 25 -- शिवहर। जिले के ऐतिहासिक देकुली धाम स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण 4 करोड़ 96 लाख 23 हजार रुपए की लागत से कराया जाएगा। इसको लेकर इसको लेकर विभाग द्वारा राशि की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। हम किस्त की राशि के रूप में एक करोड़ 24 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई थी। वहीं, द्वितीय किस्त के रूप में वित्त विभाग द्वारा 2 करोड़ 92 लाख 76 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने बताया देकुली धाम में निर्माण कार्य चल रहा है। द्वितीय किस्त की राशि उपलब्ध कराए जाने से निर्माण कार्य में और तेजी आएगी। मालूम हो कि देकुली धाम को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने को लेकर मंदिर परिसर में तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है। मंदिर परिसर में कई निर्माण कार्य चल रहा है वही तालाब का भी सौंदरीकरण हो रहा है।

हिंदी हिन्...