बिहारशरीफ, नवम्बर 23 -- एकंगरसराय, निज संवाददाता। तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के बर्सियावां गांव के तालाब से रविवार को युवती का शव बरामद किया गया। मृतका की पहचान मोहीउद्दीनपुर गांव निवासी संतोष कुमार सिंह की 22 वर्षीया पुत्री के प्रिया कुमारी के रूप में की गयी है। वह शनिवार से लापता थी। परिजनों ने बताया कि सोमवार को बिना किसी को बताये वह घर से निकल गयी थी। काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चला। रविवार को तालाब में उसका शव मिला। परिजनों की माने तो युवती मानसिक रूप से बीमार थी। रविवार को मछली मारने वाले लोगों ने उसका शव देखा। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...