प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 28 -- नजियापुर गांव के तालाब से शुक्रवार को गांव के आदिल जेसीबी लगाकर अपने डंपर में मिट्टी भर रहे थे। ग्रामीणों की शिकायत पर हल्का लेखपाल ने फोन पर तालाब से मिट्टी निकालने के लिए मना किया। लेकिन उसकी बात को अनदेखा करते हुए लगातार मिट्टी निकाली जा रही थी। एसडीएम विमल कुमार ने नायब तहसीलदार अंकित सिंह को मौके पर भेज करके जेसीबी मशीन और डंपर को सीज करने का निर्देश दिया। नायब तहसीलदार ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। साथ ही तालाब में काटे गए हरे आम के पेड़ के बारे में भी जेसीबी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए आदेशित किया। नायब तहसीलदार की इस कार्रवाई को लेकर क्षेत्र के समस्त जेसीबी संचालकों में हड़कंप मच गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...