छपरा, दिसम्बर 19 -- 5 - लहलादपुर के जलालपुर गांव में शुक्रवार को तालाब से बच्चे का शव निकालती जनता बाजार की पुलिस लहलादपुर, एक संवाददाता। जनता बाजार थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में शुक्रवार को एक निजी तालाब से अज्ञात बच्चे का शव बरामद किया गया। बच्चे की उम्र करीब पांच साल बतायी गयी है। तालाब नहर के समीप स्थित है। शव मिलने की सूचना आग की तरह आसपास के इलाकों में फैल गई, जिसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष जयहिंद यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को तालाब से बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, छपरा भेज दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, शव की स्थिति देखकर यह आशंका जताई जा रही है कि बच्चे की हत्या गला दबाकर की गई है।...