सिमडेगा, जुलाई 6 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। सदर थाना की पुलिस ने शनिवार को मधुबन स्थित एक तालाब से एक ग्रामीण का शव बरामद किया है। पुलिस के अनुसार मृतक ग्रामीण की पहचान पाकरटांड़ थाना क्षेत्र के सिकरियाटांड़ निवासी भौवा लोहरा के रुप में की गई है। जो तीन दिन पूर्व ही अपने रिश्तेदार के यहां जाने की बात कहते हुए घर से निकला था। इसी क्रम में शनिवार की सुबह मधुबन स्थित तालाब से भौवा का शव देखा गया। पुलिस मृतक के पुत्र के फर्द बयान पर यूडी केस दर्ज करते हुए जांच में जुट गई है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...