मधुबनी, जुलाई 21 -- मधवापुर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के त्रिमुहान गांव में तालाब से एक किशोर का शव बरामद हुआ। रविवार को साहरघाट पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मधुबनी भेज दिया। मृतक की पहचान स्थानीय वासी राजेश ठाकुर का 12 वर्षीय बेटा आयुष कुमार के रूप में की गयी है। वह एक दिन पहले शनिवार से ही गायब था। परिवार के लोग उसे खोजने में लगे हुए थे। शौच के दौरान डूबने की संभावना जतायी जा रही है। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया किफिलहाल मामले की लिखित शिकायत परिजनों ने नहीं की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...