गंगापार, मई 15 -- मेजा, संवाददाता। डीएम के आदेश के बावजूद भीषण गर्मी में क्षेत्र के विभिन्न गांवों में स्थित तालाबों में पानी नहीं भरा जा सका, तालाब खाली होने से छुट्टा पशु पानी के तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं। सोंराव गांव के आलोक शुक्ल ने बताया कि उनके गांव के तालाब में गर्मी के दिनों में प्रत्येक वर्ष पानी भरा रहता था, इस वर्ष तालाब पूरी तरह सूखा पड़ा है। बरी गांव के दिनेश चन्द्र पांडेय ने बताया कि नहर व नलकूप का संचालन न होने से तालाब पूरी तरह सूखा पड़ा है। इस बारे में अधिशाषी अभियंता वीके चौधरी ने बताया कि मेजा डैम में पानी पर्याप्त है, उपरौध व बेलन में पानी छोड़ दिया गया है, उपरौध नहर में दो सौ क्यूसिक की डिमांड थी, उसमें दौ सौ क्यूसिक जबकि बेलन में एक हजार क्यूसिक पानी की डिमांड है, पांच सौ क्यूसिक पानी छोड़ दिया गया है, जल्द ही एक हजार...