मैनपुरी, दिसम्बर 6 -- संपूर्ण समाधान दिवस पर तहसील किशनी में डीएम अंजनी कुमार सिंह ने जन-समस्याएं सुनीं। चंदरपुर मुड़ौसी निवासी ओमवीर सिंह ने शिकायत की कि जमीन जो चकबंदी से पहले तालाब के रूप में दर्ज थी, चकबंदी के बाद लेखपाल की मिलीभगत से निजी काश्त में दर्ज करा ली गई। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम किशनी को निर्देश दिया कि अभिलेखों की गहन जांच कर गलत प्रविष्टि पाए जाने पर नाम तुरंत निरस्त करें और जिम्मेदारों पर कठोर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि तालाब, विद्यालय, चकरोड़, मरघट जैसी सार्वजनिक भूमि पर कोई कब्जा न रहने पाए। पहाड़पुर सोनासी की संगीता देवी ने बताया कि ऊसर बंजर पर दबंगों ने अवैध निर्माण कर आवागमन रोक दिया है। डीएम ने एसडीएम को मौके पर जाकर अवैध कब्जा हटवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चकमार्ग और सार्वजनिक रास्तो...