गाज़ियाबाद, जून 10 -- गाजियाबाद। जल संचयन और मछली के लिए तालाब योजना में आवेदन शुरू हो गए हैं। प्रदेश सरकार द्वारा योजना में 50 प्रतिशत की सब्सिडी किसानों को दी जा रही है। जिला कृषि रक्षा अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि खेत की खुदाई की कुल लागत एक लाख पांच हजार रुपये है। इसके लिए किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी के रूप में यानि 52 हजार 500 रुपये अनुदान मिलेगा। यह राशि दो किस्तों में बैंक खाते में जाएगी। पहली किस्त 25 प्रतिशत यानि 13 हजार 125 रुपये होगी। विभाग को 16 खेत तालाबों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। सामान्य प्रकार के 10 खेत तालाब हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...