बांका, मई 7 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर के भदरिया गांव के समीप चांदन नदी के किनारे छठ पर्व के मौके पर नवंबर 2020 में बौद्ध एवं कुषाण कालीन पुरातात्विक अवशेष मिले थे। इसकी सूचना मिलने पर पुरातत्व विभाग के अधिकारियों की टीम वहां पहुंची थी तथा बाद में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो-दो बार भदरिया गांव का दौरा किया था। इस पौराणिक सभ्यता की खोज के लिए नदी की धारा मोड़ दी गई थी तथा आईआईटी कानपुर की टीम ने नदी में अवशेषों का सर्वे किया था। बाद में बिहार विरासत विकास समिति द्वारा इसकी खुदाई शुरू की गई जिसमें काफी पुरातात्विक अवशेष मिले थे। हालांकि कुछ दिनों बाद ही खुदाई का काम बंद हो गया। जिससे क्षेत्र के लोगों में निराशा छा गई। मालूम हो कि वर्ष 20 में छठ पर्व के मौके पर घाट बनाने के क्रम में ग्रामीणों ने ईंट की दीवार देखी। इस...