सुल्तानपुर, सितम्बर 9 -- जयसिंहपुर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के पटना हरिवंश गांव स्थित तालाब में सोमवार की शाम एक युवक का शव उतराता दिखा। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई यह तो स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस के प्रयास पर शव की शिनाख्त प्रदीप के रुप में हुई। वह पटना हरिवंश गांव का निवासी था। परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि युवक सोमवार को ग्याहर बजे के करीब घर से साइकिल पर सवार होकर निकला था। युवक की साइकिल तालाब के पास पड़ी थी। प्रदीप का शव मिलने पर उसके परिवार में कोहराम मचा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...