सहारनपुर, नवम्बर 14 -- पानसर गांव के कुलबीर सिंह का चार दिन से लापता शव शुक्रवार की शाम पास के माजरा भोजेवाला तालाब में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। कुलबीर गुरुवार 9 नवंबर की शाम घर से लापता हुआ था। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने कोतवाली पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शुक्रवार को कुछ लोग तालाब में मछली पकड़ रहे थे, तभी उन्हें कुलबीर का शव दिखाई दिया। परिजन और ग्रामीण शव को बाहर निकालकर घर ले गए। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। कुलबीर अपने तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके छोटे भाई कृष्ण कुमार और जसवीर सिंह हैं। कुलबीर की शादी के कुछ समय बाद तलाक हो गया था। बताया जा रहा है कि मृतक शराब पीने का आदी था। प्रारंभिक अनुमान है कि पैर फिसलने के कारण वह ताल...