दरभंगा, मार्च 3 -- बिरौल। थाना क्षेत्र के पटनिया गांव में रविवार की सुबह तालाब में उपलाता शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव सहित आसपास के गांवों के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। इसी बीच भीड़ में ग्रामीणों ने लाश की पहचान गांव के ही भिगोया टोल से एक दिन पूर्व लापता आठ वर्षीय बालक राजेंद्र पासवान के पुत्र गोलू पासवान के रूप में की। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। मृतक के पिता राजेंद्र पासवान ने बताया कि गोलू गत शनिवार की सुबह करीब नौ बजे अपने घर से विद्यालय पढ़ने के लिए गया था। घर नहीं लौटने पर उसकी खोजबीन की जा रही थी। रविवार की सुबह जब लोग तालाब किनारे शौच करने गये तो उन्होंने तालाब में गोलू की लाश को उपलाते देखा। इसकी जानकारी मिलने पर वहां पहुंचे तो वह ...