मिर्जापुर, मई 3 -- अदलहाट। थाना क्षेत्र के भुइलीखास गांव स्थित एक तालाब के पट्टे में मछली पालन के लिए 10 वर्षीय पट्टे में गांव के ही दो व्यक्तियों की ओर से विषाक्त पदार्थ डालकर मछली मारने के आरोप में शनिवार को पुलिस ने मत्स्य पालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव निवासी राजाराम सोनकर का आरोप हैकि गांव के तालाब में मत्स्य पालन के लिए तहसील चुनार से 10 वर्षों के लिए 5 सितंबर 2023 को पट्टा लेकर उसमें मछली छोड़ी गई थी। जिसमें गांव के ही लाल सिंह व अनिल सिंह ने तालाब में विषाक्त पदार्थ डालकर मछली को मार डाला। पुलिस आरोपी लाल सिंह व अनिल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...