चंदौली, अगस्त 27 -- नौगढ़। क्षेत्र के अमदहां चरनपुर गांव के समीप तालाब में मंगलवार की शाम मगरमच्छ दिखने पर हड़कंप मच गया। मछली पकड़ने वालों के शोर मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त किया है कि बाढ़ के दौरान समीपवर्ती गोलाबाद बंधी की पानी के साथ मगरमच्छ आया होगा। वही मगरमच्छ के दिखने पर ग्रामीणों में दहशत दिख रहा है। हाालांकि मगरमच्छ गहरे पानी में चला गया। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दिया है। लेकिन रात होने के कारण किसी प्रकार वन विभाग प्रयास नहीं किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...