कौशाम्बी, सितम्बर 7 -- कोखराज के नौढ़िया गांव में रविवार को साथियों के साथ गांव के तालाब में नहाने गया नीरज सिंगरौल (18) गहरे पानी में जाने से समा गया। उसको डूबा देख साथियों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। शोर मचाया तो गांव के तमाम लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पुलिस को दी गई। कोखराज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। युवक की खोजबीन के लिए घंटों प्रयास किया गया, लेकिन उसका पता नहीं चला। नीरज के न मिलने से परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है। इंस्पेक्टर चंद्रभूषण मौर्य ने बताया कि देर शाम तक युवक का पता नहीं चला है। सोमवार की सुबह दोबारा खोजबीन कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...