हमीरपुर, जून 25 -- राठ, संवाददाता। पहाड़ के गड्ढा नुमा तालाब में नहाने गए 45 वर्षीय युवक गहरे पानी में जाने से डूब गया हैं। तालाब से खोजने के लिए पुलिस प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी है। नौ घंटे बाद भी डूबे ग्रामीण का पता नहीं चल सका है। मझगवां थानाक्षेत्र के खड़ाखर गांव निवासी 45 वर्षीय संतोष रैकवार दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी करते थे। एक माह पहले ही दिल्ली से आए थे। मंगलवार को कुछ लोगों के साथ गांव के पास सिद्ध बाबा स्थान पर 150 फीट गहरे पहाड़ के गड्ढे नुमा तालाब में नहाने गए थे। नहाते समय गहरे पानी में चले गए। कुछ देर बाद जब साथियों को वह नहीं दिखाई दिए तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में परिजनों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने तलाश की। सूचना पर मझगवां थानाध्यक्ष दिनेश पांडे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। छह घंटे की खोजबीन के बा...