लखीमपुरखीरी, जून 24 -- कस्बे के मोहल्ला फतेहनगर में रहने वाला 10 वर्षीय बालक अन्य बच्चों के साथ नहाने के लिए एक तालाब में गया था, जहां पैर फिसलने से वह डूब गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मोहल्ला फतेहनगर में रहने वाले लईक का 10 वर्षीय बेटा सैफ सोमवार को लगभग 11 बजे अपने कई साथियों के साथ धौरहरा अमेठी रोड पर कांशी राम कालोनी से आगे मछली पालन के लिए चयनित तालाब में नहाने गया था। जहां पैर फिसलने के कारण वह डूब गया। परिजनों को घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। तहसीलदार आदित्य विशाल ने बताया कि लेखपाल को पीड़ित परिवार को आवश्यक सहायता दिलाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...