सोनभद्र, अक्टूबर 3 -- घोरावल। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के खुटहां गांव में गुरुवार की शाम तालाब में नहाने गया किशोर नहाते समय गहरे पानी में डूब गया। ग्रामीणों ने उसे बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। किशोर की हालत खबरे से बाहर बताई गई है। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के दीवां गांव निवासी 16 वर्षीय रोहित कुमार पुत्र स्व. महेन्द्र गुरुवार को अपने मामा के घर खुटहां गांव आया हुआ था। वह गुरुवार को दशहरा के दिन शाम को बच्चों के साथ गांव के तालाब में नहाने चला गया। नहाते समय वह गहरे पानी में डूबने से बेहोश हो गया। उसे डूबता देख बच्चों ने शोर मचाना शुरु कर दिया। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसे बाहर निकाला। ग्रामीणों ने एम्बुलेंस की मदद से उसे घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। इलाज कर रहे डाक्टर देवेश पांडे...