लखीसराय, जुलाई 19 -- लखीसराय, ए.प्र.। कबैया थाना क्षेत्र अंतर्गत पचना रोड वार्ड संख्या 19 में एक तालाब में मछली पालन के दौरान जहर डालने का मामला सामने आया है। स्थानीय निवासी कन्हैया कुमार ने इस संबंध में कबैया थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। कन्हैया ने आरोप लगाया है कि मोहल्ले के ही कुछ युवक के साथ उसका पूर्व से विवाद चल रहा है और उसी रंजिश को लेकर तालाब में जहर डाला गया, जिससे तालाब में पाली जा रही मछलियों की मौत हो गई। इस संबंध में कबैया थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है और मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...