रुडकी, सितम्बर 12 -- थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर भैंसवाल में अंबेडकर पार्क के समीप एक तालाब में शुक्रवार को ग्रामीणों को एक युवक का दिखाई दिया। शव की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस व भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से युवक का शव बाहर निकाला। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र 35 से 40 साल के बीच है। उप निरीक्षक शहजाद अली ने बताया कि पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से काफी देर तक शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। लेकिन शव की पहचान अभी नहीं हो पाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...