जमुई, जुलाई 14 -- झाझा, निज संवाददाता । कभी उमस भरी गर्मी व कड़ी धूप,तो फिर अगले ही पल कभी रिमझिम और कभी झमाझम बारिश। मौसम के बिगड़े हाल ने लोगों का हाल मानों बिगाड़ कर रख दिया है। बीमारियों की सौगात वाले इस उतार-चढ़ाव भरे मौसम ने मोटे तौर पर लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। दिक्कत यह भी कि शहर के कई सार्वजनिक संसाधनों में जल निकासी के समुचित साधन न होने या फिर बिगड़े हाल में होने से ऐसे स्थान मामूली बारिश में ही तालाब सरीखी शक्ल अख्तयार कर लेते हैं। कई दिनों से जारी गर्मी व धूप के बीच अनायास रविवार की दोपहर हुई झमाझम बारिश के पानी ने एक बार फिर शहर के इकलौते राजकीय अस्पताल यथा रेफरल अस्पताल सह पएचसी एवं उधर इकलौते खेल ग्राउंड के पूरे परिसर को पानी-पानी कर दिया था। पूरा परिसर पानी से लबालब होने से मरीज व उनके परिजनों का अस्पताल के मुख्य द्वार त...