बरेली, सितम्बर 23 -- मीरगंज। धंतिया गांव निवासी अनोखे सिंह पुत्र सालिक राम रविवार की सुबह घर से निकला था। उसके बाद वह घर नहीं लौटे। घर न लौटने पर परिजनों ने उनको ढूंढा। परिवार के किशोरों को गांव के नजदीक स्थित तालाब से सटी पुलिया के पास उनका डंडा व चप्पलें पड़ी मिलीं। लेकिन अनोखे सिंह नहीं मिले। किशोर डंडा उठाकर घर ले गए। सोमवार को रोड से निकल रहे किसी व्यक्ति ने तालाब की जलकुंभी में शव पड़ा देखकर उनके परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने तालाब से अनोखे सिंह (65) का शव बाहर निकाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...