लातेहार, सितम्बर 15 -- बेतला, प्रतिनिधि। बरवाडीह थाना क्षेत्र के कंचनपुर ग्राम में अमेरिका सिंह के घर के पास बीते शनिवार को तालाब में डूबकर मरे युवक श्रीकांत सिंह उम्र करीब 36 वर्ष के शव को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद रविवार को (दूसरे दिन) पानी के ऊपर छहलता हुआ बरामद कर लिया। मालूम हो कि शव को निकालने के लिए बरवाडीह पुलिस शनिवार से ही काफी चिंतित- परेशान थी। वहीं बरामद शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया। इधर आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि श्रीकांत बाहर से मजदूरी कर अपने फूफेरे भाई संजय सिंह के साथ दो दिन पूर्व उसके घर ग्राम कंचनपुर आया था। जहां बीते शनिवार को पास के तालाब में नहाने के दौरान डूब जाने से उसकी मौत हो गई। मौके पर मौजूद खुरा पंचायत के पूर्व मुखिया हुलास सिंह ने मृतक की पहचान अपना साला...