बिहारशरीफ, अक्टूबर 4 -- दीपनगर थाना क्षेत्र के तु्ंगी गांव की घटना बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दीपनगर थाना क्षेत्र के तुंगी गांव स्थित महादेव स्थान तालाब में शुक्रवार को प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक युवक डूब गया था। शनिवार की सुबह तालाब से उसकी लाश बरामद की गयी। मृतक की पहचान गंजपर गांव निवासी बाले यादव के 19 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार के रूप में की गयी है। परिजनों ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ मूर्ति विसर्जन के लिए तालाब के पास गया था। स्नान करने के दौरान वह गहरे पानी में डूब गया। शुक्रवार की देर रात तक लोग तालाब में उसे खोजते रहे। शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने पानी में छहला रहे शव को देखकर परिजन और पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर थानाध्यक्ष राजमणि मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकलवाया। उन्होंने बताया कि पोस...