बोकारो, जून 19 -- पिड्राजोरा थाना क्षेत्र के बरमसिया तालाब से पुलिस ने बुधवार दोपहर बुजुर्ग महिला का शव बरामद किया। शव की पहचान थाना क्षेत्र के चरगोई निवासी 85 वर्षीय हेमू देवी के रूप में की गई है, जो मंगलवार से घर से लापता थी। मृतका के बेटे मिहिर कालिंदी ने मौके पर आकर शव की पहचान की। पुलिस ने शव को मर्चरी में सुरक्षित रखा है। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर अभिषेक रंजन ने यह जानकारी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...