चाईबासा, फरवरी 23 -- चाईबासा। तालाब में डूबने से मंझारी के बड़ा कोयता गांव निवासी सलमान पुरती का 5 वर्षीय बेटाअंकित पुरती की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अंकित पुरती शुक्रवार को नहाने के लिए गांव के सरकारी तालाब में गया था ।उसके बाद वह घर वापस नहीं आया। जब वह घर नहीं आया तो परिजन उनसे खोजबीन करने लगे ,लेकिन पता नहीं चला। शनिवार को एक बच्चे का शव तालाब में देखा गया,इस बात की चर्चा गांव में फैल गई। सूचना पाते ही ग्रामीणों के साथ बच्चे का परिजन वहां पहुंचे और बच्चे को तालाब से निकाला गया। बच्चे को अंकित पुरती के रूप में पहचान की गई। इसके बाद मंझारी पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस घटनास्थल पर आ कर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम कराने के लिए रविवार को सदर अस्पताल लाइ। बच्चे का पिता सलमान पुरती बेंगलुरु में काम करता है ,उसे घटन...