जमुई, मई 3 -- तालाब में डूबने से 32 वर्षीय युवक की मौत तालाब में डूबने से 32 वर्षीय युवक की मौत फोटो - 19 परिचय - विलाप करते परिजन व मौजूद लोग अलीगंज, निज संवाददाता चंद्रदीप थाना क्षेत्र के कोड़वरिया पंचायत के खड़गपुर गांव स्थित सूर्य मंदिर तालाब में डुबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सुबह जब बच्चे तालाब में स्नान करने आया तो लाश पैर में टकराने के उपरांत हल्ला किया। ग्रामीणों के सहयोग से लाश को निकालकर चंद्रदीप थाना को सूचना दी। मौके पर पहुचे थानाध्यक्ष राजेन्द्र साह, संजय कुमार, सरयुग यादव घटनास्थल पर पहुंच गए। मृतक की पहचान नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के खैरा गांव के प्रभु यादव के 32 वर्षीय पुत्र मिथलेश यादव के रूप में हुई है। मृतक मिथलेश यादव गांव में ही चाट -गुपचुप बेच कर परिवार का भरण-पोषण करता था। परिजनों द्वारा बताया गया कि वह न...