भभुआ, जुलाई 20 -- पेज तीन की खबर तालाब में डूबने से 27वर्षीय युवक की मौत रविवार की अहले सुबह शौच के बाद तालाब में पैर फिसलने पर हुई घटना चैनपुर पुलिस ने युवक के शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम चैनपुर, एक संवाददाता । थाना क्षेत्र के इसिया गांव में तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक इसिया गांव का रहने वाले विघार्थी राम का 27वर्षीय पुत्र कन्हैया राम बताया गया है। घटना के संबंध में बताया गया कि रविवार की अहले सुबह कन्हैया शौच करने के बाद तालाब में पानी छूने के लिए गया था, इसी क्रम में उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया। काफी देर बाद जब उसका पता नहीं चला तो लोगों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी देर बाद कन्हैया का शव तालाब में तैरता हुआ पाया गया। इसकी सूचना चैनपुर पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्...