जौनपुर, अप्रैल 6 -- सिंगरामऊ। थाना क्षेत्र के तुरकौली गांव में शनिवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे गाय को नहलाने तालाब पर गये एक 14 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। गांव निवासी अस्मित शर्मा पुत्र कन्हैया लाल शर्मा गांव में ही बने तालाब पर अपनी गाय को नहलाने के लिए ले गया था। गाय नहलाने के बाद गांव के ही और बच्चों के साथ खुद नहाने लगा। नहाते हुए गहरे पानी में जाने से वह डूबने लगा। उसे डूबता हुआ देख साथ नहा रहे और बच्चे चिल्लाने लगे। चीख पुकार सुनकर पास-पड़ोस के लोग दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में उनके परिजनों को सूचना दी। परिजनों के साथ पास-पड़ोस के लोग भी तालाब में खोजने लगे। काफी देर खोजबीन के बाद छह फीट गहरे पानी से बाहर निकाला गया। तुरंत सिंगरामऊ अस्पताल ले गये। चिकित्सक ने जांच करने के बाद बदलापु...