गोरखपुर, जनवरी 13 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा थाना क्षेत्र में शौच के लिए निकले एक वृद्ध की तालाब में डूबने से मौत हो गई। सोमवार की सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे ग्रामीणों की मदद से शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, आयुष विश्वविद्यालय चौकी क्षेत्र के ग्राम जंगल माघी बड़ा टोला निवासी रमाशंकर चौधरी (77) लाठी के सहारे चलते थे। रविवार की शाम करीब पांच बजे वह गांव से कुछ दूरी पर स्थित चौराहे की ओर गए थे। बताया जा रहा है कि उसी समय उनका पुत्र रामरक्षा राशन लेने चौराहे पर गया था। पुत्र ने उन्हें घर लौटने के लिए कहा और स्वयं चला गया। देर शाम तक जब रमाशंकर घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन रात में कोई सुराग नहीं मिला। सोमवार की सुबह गांव के ही भगतपुरवां टोला स्थित तालाब के...