सीतामढ़ी, दिसम्बर 6 -- सीतामढ़ी। डुमरा थाना क्षेत्र के ढेउवा गांव में शुक्रवार को तालाब में डूबने से एक युवती की मौत हो गई। मृतका की पहचान पवन राय की पुत्री पुष्पा कुमारी के रूप में की गई है। सूचना मिलते ही डुमरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तालाब से शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने आवश्यक प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाद में पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना से परिजनों में मातम का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...