मिर्जापुर, अगस्त 20 -- मिर्जापुर, संवाददाता। देहात कोतवाली क्षेत्र के वीरपुर गांव में सोमवार की रात शौच के लिए गई युवती की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पैर फिसलने से युवती तालाब में गिर गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र के वीरपुर गांव निवासी 25 वर्षीय खुशबू सोमवार को अपने घर पर थी। वह रात घर से कुछ दूरी पर सीवान में शौच के लिए गई थी। शौच के बाद तालाब में पानी छूने गई। उसी दौरान अचानक युवती का पैर फिसला और वह तालाब के गहरे पानी में चले जाने से डूब गई। काफी देर बाद भी युवती वापस घर नहीं लौटी तो परिजन परेशान हो गए। तलाश करते हुए तालाब के पास पहुंचे। परिजनों ने आस-पास के ग्रामीणों की मदद से तालाब में खोजबीन शुरु कराई। कुछ देर बाद तालाब से युवती को बाहर निकाला। तब तक युवती की मौत हो चुकी थी। घटना से परिजनों में कोह...