दरभंगा, जनवरी 21 -- दरभंगा। मनीगाछी थाना क्षेत्र के कनोखर गोपालपुर में मंगलवार की सुबह तालाब में डूबने से 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान दिलीप पासवान के पुत्र अमरेश कुमार पासवान के रूप में की गई है। पुलिस ने डीएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों को सौंप दिया। मृतक के परिजन पिंटू कुमार पासवान ने बताया कि सुबह करीब 8.30 बजे अमरेश शौच के लिए तालाब किनारे गया था। पांव फिसलने से वह तालाब में गिर गया। उसे डूबते देख लोगों ने शोर मचाया। काफी मशक्कत के बाद उसे पानी से बाहर निकाला गया। उसकी सांस चलती देख इलाज के लिए उसे सकरी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...