धनबाद, जुलाई 14 -- भूली। भूली बी ब्लॉक खटाल के समीप रहने वाले ओमप्रकाश नामक युवक की मौत रविवार को डी ब्लॉक छठ तलाब में नहाने के दौरान डूबने से हो गई। ओमप्रकाश अपने तीन दोस्तों के साथ डी ब्लॉक छठ तलाब में नहाने गया था। इसी दौरान वह तालाब में डूब गया। साथ नहाने गए दोस्तों ने हल्ला किया व आसपास के लोगों को जानकारी दी। खबर पाकर लोग जुटे व खोजबीन के बाद अनिल नामक युवक ने उसे तालाब से बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पाकर भूली पुलिस पहुंची व मामला बसेरिया ओपी के होने के कारण भूली पुलिस ने बसेरिया पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर बसेरिया थानेदार रूपेश दुबे, रेंगुनी पंचायत के मुखिया ब्रह्मदेव यादव व पूर्व पार्षद रणजीत बिल्लू में भी पहुंचे। बसेरिया पुलिस ने ओमप्रकाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ओम प्रकाश की शादी नहीं हुई थी व...