मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 12 -- थाना क्षेत्र के गांव भूराहेड़ी के तालाब में बच्चे की डूबने से मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनो ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर थाना क्षेत्र के गांव भूराहेड़ी निवासी सत्येंद्र का 4 वर्षीय बेटा गुड्डू गांव के निकट ही तालाब पर घूमता हुआ चला गया। बताया गया कि बच्चों का पैर फिसल गया और बच्चा तालाब में डूबने लगा। आसपास के लोगों ने बच्चों को तालाब से बाहर निकाल कर परिजनों को सूचना दी। तुरंत ही बच्चों को लेकर मेडिकल कालेज,बैगराजपुर लेकर पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने उपचार के दौरान बच्चे को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि बच्चे के परिवार वालों ने पोस्टमार्टम करने से इंकार कर दिया। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मचा...