बिहारशरीफ, अक्टूबर 8 -- तालाब में डूबने से दिव्यांग युवक की मौत 18 घंटे बाद मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम केवटी थाना क्षेत्र के डीह मकनपुर गांव की घटना शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के केवटी थाना क्षेत्र के डीह मकनपुर गांव के तालाब में नहाने गए 34 वर्षीय दिव्यांग युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव निवासी रामबालक रविदास के पुत्र विजय रविदास के रूप में की गई है। बताया जाता है कि शरद पूर्णिमा के अवसर पर विजय रविदास मंगलवार की दोपहर गांव की ठाकुरवाड़ी के समीप स्थित तालाब में स्नान करने गया था। इसी दौरान पैर फिसल जाने से वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। ग्रामीणों ने काफी प्रयास किया। लेकिन, तालाब की गहराई अधिक रहने के कारण शव को निकालना संभव नहीं हो सका। लगभग 18 घंटे की मशक्कत के बाद बुधवार की सुबह में शव को बाहर निकाल...