बांका, अक्टूबर 30 -- बौंसी, निज संवाददाता। बंधुवाकुरावा थाना क्षेत्र के हनुमता गांव में बुधवार को तालाब में डूबने से 15 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतका की पहचान हनुमता गांव निवासी श्रीकांत यादव की 15 वर्षीय पुत्री सपना कुमारी के तौर पर हुई है। वह गोड्डा स्थित नवोदय विद्यालय में कक्षा आठ की मेधावी छात्रा थी। परिजनों के अनुसार सपना खेत में धान कटाई कर रहे मजदूरों के लिए पानी लेकर जा रही थी। रास्ते में स्थित तालाब के मेड़ पर फिसलकर अचानक वह गहरे पानी में चली गई। काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। बाद में तालाब से उसे बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दि...