लातेहार, अगस्त 18 -- चंदवा, प्रतिनिधि। चंदवा थाना क्षेत्र की सेरक पंचायत के एरुद कीता गांव निवासी चौकीदार रंथू उरांव की तालाब में डूबने से मौत हो गई। सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने तालाब में रंथू उरांव को पड़ा देख परिजनों को इसकी सूचना दी। इसके बाद परिजन पहुंचे, जहां वे मृत पाए गए, सूचना के बाद चंदवा पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है। बता दें कि मृतक रंथू उरांव चंदवा थाना में बिट संख्या 03/25 में तैनात था। घटना के संबंध में परिजनों ने आशंका जताया है कि रंथू उरांव रविवार की देर शाम खेतों में पानी पटाने के लिए तालाब की ओर गये थे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे तालाब में मुंह के बल गिर गए। उनका सिर तालाब के कीचड़ में दब गया। घटना के बाद उसे किसी प्रकार की मदद भी नहीं ...