दरभंगा, अक्टूबर 1 -- अलीनगर। प्रखंड के अंदौली गांव में रविवार की दोपहर दुर्गा स्थान के बगल के तालाब में डूबने से 11 वर्षीय निखिल उर्फ सूरज यादव की मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलने पर लाश को बाहर निकला गया। परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। बता दें कि स्व. बेचन यादव का इकलौता पुत्र सूरज यादव गांव में हो रहे मेले का आनंद लेने के लिए पड़ोस के अन्य बच्चों के साथ प्राय: मंदिर परिसर में घूमता और खेलता रहता था। गांव में दुर्गा पूजा के आयोजन से परिजन भी उल्लासित थे। मंगलवार को महा अष्टमी के दिन सुबह से ही भीषण गर्मी और तीखी धूप के कारण लोग बिलबिला रहे थे। इसी क्रम में सूरज कब तालाब में नहाने लगा और अधिक पानी में जाने के कारण डूबने लगा, किसी को पता नहीं चला। हालांकि तालाब के किनारे खड़े एक बच्चे ने डूबते हुए सूरज को देखकर शोर मचाया और लोगो...