जौनपुर, अक्टूबर 28 -- जौनपुर, संवाददाता। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र खम्हौरा गांव में मंगलवार की शाम एक 16 वर्षीय किशोर की तालाब में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। परिजनों ने करंजाकला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर मौजूद न रहने और समय से एंबुलेंस न मिलने से मौत का आरोप लगाया है। गांव निवासी शिव प्रसाद ने बताया कि उनका 16 वर्षीय पुत्र अंकित उर्फ मैनु शाम करीब 5 बजे अपने घर से 100 मीटर दूर अपना खेत देखने गया था। इसी दौरान वह फिसलकर खेत के बगल स्थित तालाब में गिर गया। इसी दौरान आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में मौके पर एंबुलेंस या कोई साधन न मिलने पर मूर्छित किशोर को निजी वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करजाकला ले गए जहां...