सिद्धार्थ, नवम्बर 8 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। चिल्हिया थाना क्षेत्र के धेंसा गांव के उत्तर एक तालाब में जोगिया थाना क्षेत्र के पारा नानकार गांव निवासी रामदास सहनी (36) पुत्र सर्वजीत की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने तालाब से शव को निकलवाकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। धेंसा गांव के उत्तर एक तालाब के किनारे एक चप्पल पड़ी देखकर कुछ लोगों ने किसी व्यक्ति की डूबने की आशंका जताई। मामले की जानकारी किसी ने पुलिस को दी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर तालाब में जाल से तलाश कराई तो जाल में फंस कर एक लाश बरामद हुई। लाश बरामद होते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने उसकी पहचान जोगिया थाना क्षेत्र के पारा नानकार गांव निवासी रामदास सहनी पुत्र सर्वजीत निवासी के रूप में की। घटना की जानकारी जब परिजनों को मिली तो मौके पर पहुंचकर दहाड़ मार कर रोन...