जामताड़ा, अगस्त 26 -- नारायणपुर। रूपडीह गांव में सोमवार को तालाब में डूबने से एक बच्चे मौत हो गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर थाना क्षेत्र के रुपडीह निवासी लोथो मंडल के पुत्र पीयूष कुमार मंडल (उम्र करीब 13वर्ष) अपने गांव के अन्य बच्चों के साथ स्नान करने गांव स्थित तालाब गया था। इसी दौरान उक्त बच्चा तालाब में अचानक गहरे पानी में चला गया ओर पानी में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है तथा परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। इस संबंध में परिजनों के अनुसार पीयूष कुमार मंडल अपने गांव के स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ाई करता था। वह सोमवार को स्कूल से लौटने के बाद अपने दोस्तों के साथ स्नान करने गया था। इस दरम्यान ही वह गहरे पानी में डूब गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...