कटिहार, जून 14 -- आजमनगर, एक संवाददाता थाना क्षेत्र के महेशपुर पंचायत अंतर्गत कलीगंज गांव में खेलने के क्रम में तालाब में चले जाने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत पानी में डूबने से हो गई। स्थानीय लोग किसी प्रकार से बच्चा को तालाब से बाहर निकालकर आनन-फानन में जीवित समझ कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आजमनगर लाया। मगर चिकित्सक बालक को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। बताया जाता कि कलीगंज निवासी लकी देवी के आठ वर्षीय पुत्र किशन कुमार राय गांव के निकट स्थित तालाब के पास बच्चों संग खेल रहा था। इस दौरान बच्चा खेलने के क्रम में तालाब के किनारे चला गया है। इसी क्रम में उसका पैर फिसल गया और देखते ही देखते बच्चा गहरे पानी में चले जाने से बच्चा पानी में डूब गया। इससे उसकी मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्ता...