दरभंगा, जनवरी 7 -- मनीगाछी। चनौर पंचायत के इंद्राथर गांव निवासी अजय सहनी के 18 माह के अबोध बालक अंकुश राजा की मौत उसके घर के निकट अवस्थित तालाब में डूबने से बुधवार को हो गई।घर से निकल कर अपने परिवार वालों की नजर से ओझल होकर वह तालाब के निकट पहुंचा और लुढ़क कर नीचे पानी में गिर गया जिससे तत्काल ही उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मनीगाछी थानाध्यक्ष को मृतक के पिता ने लाश को पोस्टमार्टम कराने से इंकार करते हुए लिखित आवेदन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...