बिहारशरीफ, सितम्बर 11 -- अस्थावां थाना क्षेत्र के मालती गांव में हुआ हादसा फोटो : अस्थावां मौत-अस्थावां थाना क्षेत्र के मालती गांव में रोते-बिलखते मृतक के परिजन। अस्थावां, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के मालती गांव में बुधवार की शाम पानी भरे तालाब में डूबकर एक बच्चे की मौत हो गयी। मृतक कुसुम पासवान का इकलौता पुत्र डुग्गु कुमार है। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से पता चला कि बच्चा तालाब में गिर गया है। इसके बाद शव को बाहर निकाला गया। परिजनों ने बताया कि गांव के कई बच्चे एक साथ बारिश के पानी में स्नान कर रहे थे। इसी दौरान डुग्गु का पैर फिसल गया और वह तालाब में चला गया। काफी देर तक वह वापस नहीं लौटा तब परिजन खोजबीन करने लगें। रात को नौ बजे। उसके बाद पास के ही एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे गये। इसके बाद उसे बाहर निकाला गया। ग्रामीणों की...