मोतिहारी, अगस्त 26 -- बंजरिया, एसं। बंजरिया थाना क्षेत्र के रोहिनिया पंचायत के चिचरहिया गांव की एक सात वर्षीय बच्ची की तालाब में डूबकर मौत हो गई । मृत अंजली कुमारी गांव के तपसी मुखिया की पुत्री है । मौत घर के बगल में स्थित तालाब किनारे खेलने के दौरान पैर फिसलने से हो गयी। मृतका के पिता ने बताया कि अंजली दो बहन और एक भाई में सबसे बड़ी थी। वे रविवार सुबह परिवार के साथ अपने खेत में सोहनी करने के लिए गए थे । मृतका की मां ने दोपहर में उसे अपने दादा, दादी और पिता को खाना खिलाने के लिए खाना देकर खेत में भेज दिया । बच्ची सभी को खाना खिलाकर वहां पर खेल रहे बच्चे के साथ खेलने लगी । शाम को खेत में काम करने के बाद उसके पिता अपने घर पर और दादा दादी गवास में चले गए । रात को बच्ची के घर नहीं पहुंचने पर उसके पिता ने सोचा कि अपने दादा दादी के साथ गवास पर स...