लखीमपुरखीरी, अगस्त 25 -- ईसानगर के पिपरिया गांव में दो वर्षीय बालक की तालाब में डूबकर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची ईसानगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सोमवार की सुबह ईसानगर क्षेत्र के बीरसिंहपुर के मजरा पिपरिया के रहने वाले चिम्पू भार्गव का 2 वर्षीय बेटा अर्पित आंगन में खेल रहा था। चिम्पू के घर के पास तालाब स्थित है। आंगन और तालाब की दूरी बेहद कम है। बताया जाता है खेलते खेलते बालक तालाब की ओर बढ़ गया और गहरे पानी मे डूब गया। उधर खाना बनाने में व्यस्त बच्चे की मां जब बाहर निकलीं तो बच्चे की तलाश की। कुछ देर बाद तालाब में बच्चे का शव उतराता देख परिजनों में चीख पुकार मच गई। पुलिस को सूचना दी गई। ईसानगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...