चंदौली, जुलाई 29 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के रोहणा गांव स्थित तालाब में डूबने से 25 वर्षीय दिव्यांग टेंगर बिंद की मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुटी है। क्षेत्र के रोहणा गांव निवासी 25 वर्षीय टेंगर बिंद दिव्यांग था। वह मंगलवार की सुबह वह किसी कार्यवश तालाब की ओर गया था। जहां पैर फिसलने से तालाब के गहरे पानी में चला गया। आसपास के लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया। लेकिन वे असफल रहे। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों और पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुटी है। थाना प्रभारी निरीक्षक बिनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि शव पीएम के लिए भेजकर अगली कार्रवाई में जुटी है।

हिंदी हिन्द...