बांदा, जनवरी 29 -- बांदा। संवाददाता पैलानी तहसील क्षेत्र के पिपरहरी गांव में चार वर्षीय बालक तालाब में डूबने से मौत हो गई। गांव निवासी सुमत प्रजापति का चार वर्षीय पुत्र शिवांश बुधवार शाम को खेलते खेलते गुम हो गया। देर शाम तक घर वापस न लौटने पर परिजनों ने शिवांश की तलाश शुरू की। गांव में मुनादी करवा कर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पुलिस के साथ ग्रामीणों ने शिवांश की तलाश शुरू कर दी। देर रात करीब दस बजे शिवांश की लाश उनके घर के सामने ही स्थित तालाब पर मिली। घटना से मृतक के पिता सुमित तथा मां गुड़िया का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...